हरियाणा के यमुनानगर के प्रतापनगर के पास खिजराबाद- भूडकलां रोड पर तेंदुए ने बाइक सवार पर हमला कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया। इस टक्कर में तेंदुआ और बाइक सवार दोनों घायल हो गए।
बाइक सवार मनीष कुमार किसी तरह बच निकला और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना प्रभारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। किशनपुर निवासी मनीष कुमार किसी काम से बेलगढ़ जा रहा था। जब वो भूडकलां पहुंचा तो उसकी बाइक सड़क पार कर रहे तेंदुए से टकरा गई।