हरियाणा के गुरुग्राम में सरस्वती एनक्लेव के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी।
सेक्टर-37 के दमकल केंद्र के अग्निशमन अधिकारी जय नारायण ने बताया कि आग मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी और बुधवार सुबह तक इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। जय नारायण ने बताया, "दमकल विभाग को मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।"
आग बुझाने के लिए गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
हरियाणा: गुरुग्राम में गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
You may also like

करूर भगदड़ में क्या भीड़ प्रबंधन ना होना बना इतनी बड़ी त्रासदी की वजह? जानें विशषज्ञों की राय.

MP: पन्ना में सड़क हादसे में दो सगी बहनों समेत तीन की मौत, आरोपित बस चालक फरार.

बिहार में SIR के बाद वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.
