Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

हरियाणा: गुरुग्राम में गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

हरियाणा के गुरुग्राम में सरस्वती एनक्लेव के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी।

सेक्टर-37 के दमकल केंद्र के अग्निशमन अधिकारी जय नारायण ने बताया कि आग मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे लगी और बुधवार सुबह तक इस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था। जय नारायण ने बताया, "दमकल विभाग को मंगलवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली।"

आग बुझाने के लिए गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। आग बुझाने का काम अब भी जारी है। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।