Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Haryana Assembly Election 2024: CM सैनी ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोला हमला

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में लगी हुईं है जुबानी हमले भी लगातार हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रेवाड़ी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर फिर हमला बोला है।

दरअसल, सीएम सैनी ने कहा कि, "भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार 10 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और आज वे लगातार हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने किसानों के साथ हमेशा छल किया है। किसानों को लूटने वाली देश भर में कोई पार्टी है तो कांग्रेस पार्टी है। मेरे उनसे कुछ सवाल है। वे 10 वर्ष तक 2004 से 2014 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे। आज भाजपा हरियाणा के किसान की 24 फसलें MSP पर खरीदने का काम कर रही है। 

राहुल कान पकड़कर माफी मांगें, किसान माफ नहीं करेंगे  
कांग्रेस ने किसान की कितनी फसलें खरीदीं? हुड्डा और राहुल गांधी जवाब दें कि इतिहास के 70 साल में कभी भी उन्होंने किसानों को सालाना कोई नियमित राशि दी है? कांग्रेस और हुड्डा बताएं भोले-भाले किसानों की जमीनों को छीनकर, लूटकर दिल्ली के दामाद को जो देने का काम किया है, उसके बाद वे किसानों से कैसे नजरें मिला रहे हैं? अगर राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा 100 बार कान पकड़कर माफी मांगें तब भी किसान उन्हें माफ नहीं करेंगे। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस और हुड्डा मुझे जवाब देंगे।"