जालसाजों ने एक व्यक्ति को पर्ल्स ग्रुप की जमीन ही बेच डाली। उनसे जमीन की कीमत और निर्माण कार्य के लिए कुल 51 लाख रुपये ले लिए। बाद में जब सच्चाई का पता चला तो आरोपी पैसा देने से भी मुकर गए।
अब पीड़ित की शिकायत पर दंपती और एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया, शिकायत हरीश चंद निवासी बौसाड़, सैंजी, जिला चमोली ने की है। बताया, 14 जनवरी 2022 को आशुतोष वर्मा नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने आमवाला तरला में एक जमीन दिखाई थी।