Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

तमिलनाडु के रामनाथपुरम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग, मरीज सुरक्षित

तमिलनाडु के रामनाथपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार रात आग लग गई। इस वजह से 200 से ज्यादा मरीजों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।

आग इतनी भयावह थी कि अस्पताल के ज्यादातर हिस्सों में धुआं फैल गया। फिलहाल घटना की जांच जिला पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं।

बुधवार रात करीब 11:20 बजे अस्पताल की दूसरी मंजिल पर इन्वर्टर रूम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग न फैले इसके लिए अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत बिजली काट दी।

बिजली कटौती और दूसरी मंजिल पर धुआं फैलने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद, पुलिस अधिकारियों और अस्पताल के कर्मचारियों ने दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल से 200 से ज्यादा मरीजों को तत्काल निकालने के लिए टॉर्च और इमरजेंसी लाइट का इस्तेमाल किया और स्ट्रेचर का इस्तेमाल करके उन्हें पहली मंजिल पर लाया गया।

कुछ मरीज जो आर्टिफिशियल रेस्पिरेशन पर थे, उनका इलाज पहली मंजिल पर आपातकालीन सेक्शन में किया गया, जबकि दूसरे मरीजों को फर्स्ट एड दिया गया।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस घटना में कोई मौत नहीं हुई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की। वे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजहों की भी जांच कर रहे हैं।

सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पूरी दूसरी मंजिल धुएं से भर जाने से मरीजों के रिश्तेदार और लोग परेशान हो गए।