Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे धर्मनगरी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हरिद्वार में आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल पर ध्यान भी लगाया।

इस दौरान आप के प्रदेश संगठन मंत्री ने उन्हें देवप्रयाग संगम से लाया जल भी भेंट किया। मनीष सिसोदिया शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदार की पूजा के बाद तीर्थपुरोहित से मुलाकात की। इस दौरान तीर्थपुरोहित उमेश पोस्ती ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने केदारनाथ धाम में यात्रियों और स्थानीय लोगों से भी बातचीत की।