Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक हाथी की मौत

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सोमवार को धान के खेत में एक हाथी मरा मिला। वन अधिकारी के मुताबिक हाथी की मौत की वजह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। ये हाथी पिछले कुछ दिनों से इलाके में घूम रहे छह हाथियों के झुंड का हिस्सा था। अधिकारी ने बताया कि नर हाथी सुबह वाड्राफनगर वन रेंज के अंतर्गत मुरका गांव में मरा हुआ मिला है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और शव की जांच शुरू की। अधिकारी ने बताया कि हाथी की मौत की सही वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। मौत की वजह करंट या कुछ और भी हो सकती है। इससे पहले 26 अक्टूबर को राज्य के रायगढ़ जिले में हाथी के एक बच्चे समेत तीन हाथियों की करंटृ लगने से मौत हो गई थी।

एक नवंबर को बिलासपुर में हाथी के एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई थी। अधिकारियों ने पहले बताया था कि पिछले छह सालों में छत्तीसगढ़ में करीब 80 हाथियों की मौत हुई है, जिनमें बीमारी और उम्र से लेकर करंट लगने तक के मामले शामिल हैं।

पिछले एक दशक से राज्य के उत्तरी हिस्से में इंसानों और हाथियों के बीच संघर्ष चिंता की वजह बनी हुई है। मुख्य रूप से सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले इस खतरे का सामना कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पिछले महीने से लगातार 11 हाथियों की मौत हो चुकी है।