Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू, नई वेबसाइट भी लांच

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सोशल मीडिया विभाग ने नई वेबसाइट की लाॅन्चिंग कर डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू किया। माहरा ने कहा, आज सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह जन-सेवा और जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का यह कदम डिजिटल युग में पार्टी को मजबूत और सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 

 

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का पूरा उपयोग करें और कांग्रेस के विचारों को राज्य के हर कोने तक पहुंचाएं। सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा, अभियान के पहले चरण में एक लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है और आने वाले महीनों में इसे 10 लाख तक बढ़ाया जाएगा।