Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की वजह से कश्मीर में बढ़ी ठंड

जम्मू कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की वजह से कश्मीर में ठंड बढ़ गई है। शोपियां, कुलगाम और बालटाल समेत कई ऊंचे इलाकों में गुरुवार सुबह बर्फबारी हुई है और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है।

बर्फबारी के कारण कई रास्ते बंद होने से यातायात प्रभावित हुआ, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और आवागमन को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए प्रशासन रास्ते खोलने में लगा हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार दोपहर तक कुछ और जगहों खासकर घाटी के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार है।

आपको बता दें, मौसम विभाग का कहना है कि अगर बारिश नहीं हुई तो 18 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। इस बीच, आसमान में बादल छाए रहने से श्रीनगर समेत पूरी घाटी में रात को तापमान बढ़ गया। हालांकि, कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। कश्मीर में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है।