Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

CM धामी आज करेंगे जम्मू कश्मीर में भाजपा के लिए प्रचार प्रसार

यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत तमाम निर्णयों को लेकर देश भर में चर्चाओं का केंद्र बने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाजपा चुनावों में भरपूर इस्तेमाल कर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सीएम धामी ने दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं की. अब भाजपा ने सीएम धामी को जम्मू कश्मीर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 सितंबर को देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. यही वजह रही कि 11 सितंबर को धामी मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में धामी मंत्रिमंडल की बैठक 25 सितंबर को होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी मिलने पर सीएम धामी ने कहा कि ये उनके लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा धारा 370 हटाने के बाद पहले विधानसभा चुनाव में उन्हें एक कार्यकर्ता के रूप में चुनाव प्रचार प्रसार करने का मौका मिला है.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने 2 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए तीन दिन का समय मांगा था. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जवाब के बाद भाजपा संगठन ने 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार प्रसारित के लिए बतौर स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दी है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 12 सितंबर को जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

जम्मू कश्मीर में जनसभा संबोधन के दौरान सीएम धामी राज्य में समान नागरिक संहिता की पहल, सख्त नकलरोधी कानून, धर्मांतरण और लैंड जिहाद को लेकर प्रावधानों समेत तमाम महत्वपूर्ण निर्णय का जिक्र कर सकते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे सीएम धामी जम्मू कश्मीर के सांबा बस स्टैंड से रोड शो करने के बाद साढ़े 12 बजे नानक चक, सांबा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया की ओर से डीसी ऑफिस नंदनी हिल्स, सांबा में होने वाले नामांकन में शामिल होंगे.