चार साल की उम्र में लापता हुआ एक शख्स 31 साल बाद अपने घर लौट आया। वीरेश जनार्दन 1990 के दशक की शुरुआत में अपने परिवार से बिछड़ गया था। अब आखिरकार कर्नूल जिले के आदोनी में वो अपने परिजनों से मिल सका है। सालों बीत गए लेकिन अपने गांव की यादें वीरेश के जेहन से कभी नहीं मिटीं।
वीरेश की पहचान की पुष्टि करने और उसे परिवार से मिलवाने में जिला प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई। प्रशासन की मदद से ये भावनात्मक पुनर्मिलन मुमकिन हो सका।