मानसून ने आते ही भोपाल में सड़कों की खस्ता हालत को उजागर कर दिया है। बारिश के शुरुआती दौर में ही कई सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं । कई रास्तों पर डामर की परतें उखड़ गई हैं और गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। इससे वाहन चालकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
सड़कों में गड्ढे पड़ने की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लोगों का कहना है कि इन गड्ढे वाली सड़कों की वजह से हादसों का डर ज्यादा बढ़ गया है। आम जनता की नाराजगी के बाद अब विपक्षी नेताओं ने भी सड़कों की बिगड़ती हालत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
टूटी और खराब सड़कों के मुद्दे पर प्रशासन का कहना है कि कई एजेंसियां सड़कों की हालत सुधारने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और जहां भी गड्ढे पाए गए हैं, वहां मरम्मत का काम चल रहा है। ये बात तो सच है कि भोपाल में कुछ सड़कों पर मरम्मत कार्य चल रहा है लेकिन सवाल ये है कि मानसून की शुरुआती बारिश से जब ये हालात हो गए हैं, तो अभी तो मानसून के लिए जुलाई, अगस्त का महीना भी बाकी है।