Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Himachal: भारी बारिश से कुल्लू में ब्यास नदी उफान पर, रविवार तक सात जिलों में येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश की वजह से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नदी के किनारे बने मकानों और दुकानों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि सुरक्षा उपाय किए गए हैं और कुछ इलाकों को खाली करा दिया गया है। जिला प्रशासन ने इलाके में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

अधिकारियों ने बताया कि हालात सामान्य बने हुए है। हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से हाई अलर्ट जारी है। वहीं शिमला मौसम कार्यालय ने गुरुवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही चंबा, कांगड़ा और मंडी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में छह अगस्त तक बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने रविवार तक तीन से सात जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है। अधिकारियों ने मौसम के हालात को देखते हुए लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है।