Roorkee News:आर्मी इंटेलीजेंस रूड़की से तथा मुखबिर से सूचना मिली कि दरगाह तालाब के पास एक व्यक्ति घूम रहा है। जो संदिग्ध है उसके हाव भाव से वह बांग्लादेशी लग रहा है। पुलिस ने मौके से ही व्यक्ति को तत्काल पकड़ लिया।
पिरान कलियर में आर्मी इंटेलिजेंस ने एलआईयू और कलियर पुलिस के साथ मिलकर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेशी चार माह पूर्व पैसे कमाने के लिए भारत आया था जो कलियर पहुंच गया। उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।