Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

साई बेंगलुरू में 'स्मार्ट ट्रैक' तकनीक से खिलाड़ियों को मिल रही नई उड़ान, एथलीट्स ने की जमकर तारीफ

Bengaluru: खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरू ने अब खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को और भी आधुनिक और वैज्ञानिक बना दिया है। यहां की नई 'स्मार्ट ट्रैक' टेक्नोलॉजी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का गहराई से विश्लेषण करती है। जर्मन तकनीक से लैस ये सिस्टम खिलाड़ियों के रिएक्शन टाइम, पुश-ऑफ फोर्स, पीक स्पीड, स्पीड बनाए रखने की अवधि और एंगल्स जैसे अहम आंकड़ों को मापता है। ये अत्याधुनिक सुविधा अब बेंगलुरू सेंटर को देश के सबसे आधुनिक स्पोर्ट्स हब में बदल रही है। देश के कई शीर्ष एथलीट्स ने यहां की सुविधाओं की जमकर सराहना की है।

3000 मीटर स्टीपलचेज़ नेशनल रिकॉर्ड होल्डर अविनाश साबले ने कहा, "मैं पहली बार 2017 में यहां आया था, तब सिर्फ एक सिंथेटिक ट्रैक था। अब दो ट्रैक हैं और सभी सुविधाएं काफी बेहतर हैं। रिकवरी और डाइट की सुविधा मुझे बहुत पसंद आई। अमेरिका में भी ट्रेनिंग की है, लेकिन इतनी सारी सुविधाएं एक साथ किसी और सेंटर में नहीं मिलतीं। जब भी मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है, वह ट्रेनिंग यहीं की हुई है।"*

महिला स्टीपलचेज़ एथलीट पारुल चौधरी ने बताया, "मैं 2016 से यहां ट्रेनिंग कर रही हूं। तब से अब तक बहुत कुछ बदल चुका है। अब हमारे पास दो ग्राउंड हैं, एक सैंड ट्रैक है और वैज्ञानिक स्तर पर ढेर सारी सुविधाएं हैं जैसे रिकवरी, फिजियोथेरेपी और बायोमैकेनिक्स। इन सबसे ट्रेनिंग क्वालिटी बहुत बेहतर हुई है।"

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, जो हाल ही में अपने घुटनों, कंधों और कूल्हों की ताकत जांचने के लिए इसोकेनेटिक टेस्टिंग के लिए आई थीं, उन्होंने कहा,"मैं यहां कई बार आई हूं और हर बार SAI बेंगलुरु ने मेरी पूरी मदद की है। आज मैं यहां अपनी ताकत को जांचने और उसे और बेहतर बनाने के लिए आई हूं। मेरे पापा भी वॉलीबॉल खिलाड़ी थे और तब भी वो यहां आते थे, लेकिन अब की सुविधाएं कहीं ज्यादा बेहतर हो चुकी हैं।"

भारत की पहली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप मेडलिस्ट और अब प्रशासक अंजू बॉबी जॉर्ज ने कहा, "मैं खुद 20 साल पहले SAI बेंगलुरु की एथलीट रही हूं और यहीं से मैंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का मेडल जीता था। आज मैं एक प्रशासक हूं और देख रही हूं कि जिस बदलाव का सपना मैंने देखा था, वह अब हकीकत बन चुका है। अब यहां मल्टीपल ट्रैक्स, रिकवरी सेंटर्स और अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।"

SAI बेंगलुरु में फिलहाल हॉकी, एथलेटिक्स, रेस वॉकिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी और वॉटर पोलो जैसे खेलों के राष्ट्रीय कैंप चल रहे हैं। ये सेंटर अब देश के टॉप एथलीट्स की पहली पसंद बनता जा रहा है, जहां तकनीक और ट्रेनिंग एक साथ मिलकर खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं।