Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बांदीपोरा में फिल्म बनाने की वर्कशॉप, सेना ने किया आयोजन

जम्मू कश्मीर की गुरेज घाटी में सीमा पर पड़ने वाले बांदीपोरा में इन दिनों कश्मीरी युवाओं के लिए फिल्म बनाने की वर्कशॉप चल रही है। बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर ओनिर की मदद से सेना ने वर्कशॉप का आयोजन किया है।

ओनिर ने बताया कि वर्कशॉप के लिए गुरेज घाटी का चुनाव सोच-समझकर किया गया था। वर्कशॉप से यहां के भावी फिल्म प्रोड्यूसरों को प्रैक्टिकल अनुभव हो रहा है।

वर्कशॉप में पूरे केंद्र शासित प्रदेश से आए छात्र हिस्सा ले रहे हैं और फिल्म बनाने की बारीकियां सीख रहे हैं।

वर्कशॉप में 15 छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इनमें कुछ लड़कियां भी शामिल हैं। छात्रों को उम्मीद है कि वर्कशॉप में मिली सीख की बदौलत वे एक दिन फिल्म बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे।