Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

IPL 2024: हमने पावर प्ले में गेम गंवा दिया, RCB से हार के बाद बोले डेविड मिलर

GT vs RCB: गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी डेविड मिलर ने बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ अपनी टीम की चार विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दौरान पावर प्ले में गेम गंवा दिया। 

डेविड मिलर ने कहा कि जी.टी. हार गई, लेकिन कुछ पॉजिटिव बातें भी रहीं, बल्लेबाजी के ढहने के बाद भी उसने 147 रन का अच्छा स्कोर बनाने के लिए शानदार संघर्ष किया और आर.सी.बी. को शानदार शुरुआत के बाद भी लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। 

उन्होंने कहा कि उन्होंने जी.टी. के साथ अपने समय का भरपूर आनंद लिया और कहा कि उन्होंने जो शॉट खेला, वो आज आमतौर पर खेलते हैं। उन्होंने कहा कि आर.सी.बी. के गेंदबाजों ने जी.टी. के गेंदबाजों की तुलना में विकेट को बेहतर तरीके से अपनाया। उन्होंने जोशुआ लिटिल की आज रात बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए उनकी सराहना भी की।