Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु में डाला वोट

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के दौरान कर्नाटक के बेंगलुरू में वोट डाला। वोट डालने के बाद द्रविड़ ने सभी लोगों से वोट डालने की अपील 
की। द्रविड़ ने कहा बेहतरीन इंतजाम किए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेंगलुरू में सबसे ज्यादा वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी।

इस चरण में कर्नाटक की 14 सीटों पर 247 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें से 226 पुरुष और 21 महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में राज्य की ज्यादातर दक्षिणी और तटीय जिले की लोकसभा सीटें शामिल हैं। कुल 30,602 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जहां 2.88 करोड़ वोटर अपना वोट डाल रहे हैं।