Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

राजस्थान रॉयल्स की बागडोर रियान पराग के हाथ, पहले तीन मैचों में करेंगे कप्तानी

उदीयमान स्टार रियान पराग पहले तीन आईपीएल मैचों में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान होंगे क्योंकि नियमित कप्तान संजू सैमसन को ऊंगली की सर्जरी के बाद बीसीसीआई ने विकेटकीपिंग से मना किया है। इसके मायने है कि वे इन मैचों में सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही मौजूद होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में टी20 मैच के दौरान सैमसंग की ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया था जिसके बाद उन्हें छोटी सर्जरी करानी पड़ी। 

उन्हें बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई है लेकिन बेंगलुरू में बीसीसीआई के उत्कृष्टता केंद्र की मेडिकल और खेल विज्ञान टीमों ने उन्हें ऊंगली को कुछ और आराम देने की सलाह दी है। यही वजह है कि 23 साल के पराग को आईपीएल के सबसे युवा कप्तानों में से एक बनने का मौका मिला है। 

विराट कोहली सबसे युवा कप्तान रहे हैं जब वे 22 साल की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान बने थे। रॉयल्स ने एक बयान में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि रियान पराग आईपीएल 2025 के पहले तीन मैचों में कप्तान होंगे।’’

इसमें कहा गया, ‘‘युवा हरफनमौला 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में कप्तान होंगे। इसके बाद 26 मार्च को गत चैंपियन केकेआर के खिलाफ और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी कप्तानी करेंगे।’’

सैमसन पूरी तरह फिट होने के बाद ही कप्तानी कर सकेंगे। रॉयल्स टीम प्रबंधन ने बताया कि ज्यादा अनुभवी यशस्वी जायसवाल की बजाए रियान को कप्तानी क्यों सौंपी गई। टीम ने कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स ने रियान को कप्तानी सौंपने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वे असम के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की झलक दे चुके हैं।"