Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

RCB खेलेगी फाइनल, दोहरा रहा 8 साल पुराना इतिहास

आईपीएल 2024 में आरसीबी एक नए नाम और नई जर्सी के साथ उतरी, फिर भी विराट कोहली की इस टीम की किस्मत नहीं बदली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन किसी भयावह सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। टीम अब तक छह मैचों में पांच मैच हार चुकी है। फिर भी उसके फाइनल में पहुंचने की बात कही जा रही है। यहां हम आपको बताएंगे कि फैंस सोशल मीडिया पर ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं। 

दरअसल, आईपीएल 2016 में आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची थी. तब भी शुरुआत में बेंगलुरु की इस साल जैसी हालत थी। हालांकि, टीम ने गज़ब का कमबैक किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। फैंस इस सीजन भी वैसे ही चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे हैं और यही कारण है कि आरसीबी के फाइनल में पहुंचने के दावे किए जा रहे हैं।