Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

RCB ने PBKS को 60 रन से हराया

आईपीएल 2024 में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 60 रन से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने 47 गेंद पर 92 रन की शानदार पारी खेली। रजत पाटीदार ने भी 23 बॉल पर 55 रन बनाए। आरसीबी का स्कोर सात विकेट पर 241 रन तक पहुंच गया। बारिश से खेल रुकने से पहले कोहली और पाटीदार ने धुआंधार बैटिंग करते हुए स्टेडियम में हर ओर छक्के लगाए। 

जवाब में पंजाब किंग्स ने भी दक्षिण अफ्रीका के रिले रोसौव की आतिशी पारी की बदौलत शानदार शुरुआत की। उन्होंने 27 बॉल पर 61 रन बनाए। रोसौव के अलावा शशांक सिंह ने 19 बॉल पर 37 रन और जॉनी बेयरस्टोव ने 16 बॉल पर 27 बनाए। इनके अलावा पीबीएसके का और कोई बैट्समैन नहीं चल पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसके साथ ही प्ले-ऑफ में जगह बनाने की उसकी उम्मीदें भी खत्म हो गईं।

इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए प्ले-ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद कायम है। आरसीबी के अब तक 12 मैच में 10 अंक हैं। क्वालीफिकेशन की उम्मीद जिंदा रखने के लिए उसे अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे।