Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

BGT: बारिश की वजह से तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द, सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हुआ

गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन 15 ओवर से भी कम का खेल हो सका। बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 13.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन पर है।

छठे ओवर में लगातार बूंदाबांदी की वजह से कुछ देर के लिए खेल रुका, लेकिन दूसरे स्पैल में तेज बारिश के बाद खेल नहीं हो सका। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी चार रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह ओवर में आठ रन दिए हैं। वहीं, मोहम्मद सिराज ने चार ओवर में 13 और आकाश दीप 3.2 ओवर में दो रन दिए हैं। पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।