पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। शूटिंग और बैडमिंटन के बाद एथलेटिक्स में भी मेडल आ रहे हैं। भारत के योगेश कथूनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ 56 कैटेगरी में सोमवार को सिल्वर मेडल जीता।
इसके साथ ही भारत की झोली में पेरिस पैरालंपिक का 8वां मेडल आ गया है। योगेश ने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने इससे पहले टोक्यो गेम्स में ये कामयाबी हासिल की थी। 27 साल के योगेश ने पहले अटेंप्ट में 42.22 मीटर का थ्रो किया।
ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। बतिस्ता ने 46.86 के बेस्ट थ्रो के साथ ये उपलब्धि हासिल की। ग्रीस के त्जौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
पेरिस पैरालंपिक 2024: योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता
You may also like

एशिया कप जीतकर घर लौटे कप्तान सूर्य कुमार यादव, हुआ जोरदार स्वागत.

तिलक वर्मा ने की पाक खिलाड़ियों की बोलती बंद, कहा- हमनें स्लेजिंग का जवाब एशिया कप जीतकर दिया.

क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- संन्यास लेने का सही समय आ गया.

फाइनल में तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने बल्ले से दिया जवाब, विरोधियों-आलोचकों को किया शांत.
