Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

पेरिस पैरालंपिक 2024: योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है। शूटिंग और बैडमिंटन के बाद एथलेटिक्स में भी मेडल आ रहे हैं। भारत के योगेश कथूनिया ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ 56 कैटेगरी में सोमवार को सिल्वर मेडल जीता।

इसके साथ ही भारत की झोली में पेरिस पैरालंपिक का 8वां मेडल आ गया है। योगेश ने लगातार दूसरे पैरालंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने इससे पहले टोक्यो गेम्स में ये कामयाबी हासिल की थी। 27 साल के योगेश ने पहले अटेंप्ट में 42.22 मीटर का थ्रो किया।

ब्राजील के बतिस्ता डॉस सैंटोस क्लॉडनी ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। बतिस्ता ने 46.86 के बेस्ट थ्रो के साथ ये उपलब्धि हासिल की। ग्रीस के त्जौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।