उम्मीद है कि ऋषभ पंत 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उनकी उंगली में चोट लगी थी। भारत पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। हालांकि चोट के कारण विकेटकीपर बल्लेबाज का विकेटकीपिंग करना अब भी सवालों के घेरे में है। इससे ध्रुव जुरेल को उनकी जगह लेने और लॉर्ड्स टेस्ट की तरह विकेटकीपिंग करने का मौका मिल सकता है।
बेकेनहम में भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने पंत की रिकवरी पर सावधानी बरतने की बात की। उन्होंने कहा कि हालांकि पंत का बल्लेबाजी करना तय है, लेकिन प्रबंधन उनसे विकेटकीपिंग करवाकर उनकी चोट को और नहीं बढ़ाना चाहता।
पंत ने तीसरे टेस्ट में 74 और नौ रन बनाए थे। वे दर्द से बेहाल दिख रहे थे। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने उनकी चोट का फायदा उठाया और ऑफ स्टंप उड़ा दिया। अगर 27 साल के पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं होते हैं, तो जुरेल एक बार फिर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।