Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर की बात

देश में गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सात गेमर्स से मुलाकात की थी। इन सात हस्तियों में उत्तराखंड के हल्द्वानी के अंशु बिष्ट भी शामिल थे। सोशल मीडिया हैंडल पर एक करोड़ से अधिक फॉलोअर्स वाले बिष्ट कहते हैं कि वो प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बहुत क्रेजी थे।

अंशु बिष्ट कहते हैं कि देश के टॉप गेमर्स के साथ आधे घंटे की बातचीत के दौरान, पीएम मोदी ने देश में ई-गेमिंग इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की। अंशु बिष्ट यूट्यूब पर गेमिंग चैनल चलाते हैं, जहां वो माइनक्राफ्ट जैसे गेम के वीडियो बनाते हैं। बिष्ठ का कहना है कि ई-गेमिंग की दुनिया में खुद को स्थापित करने में उन्हें पांच साल लग गए। प्रधानमंत्री से मिलने वाले वीडियो गेमर्स में अंशु बिष्ट के साथ तीर्थ मेहता, पायल धारे, अनिमेष अग्रवाल, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर और गणेश गंगाधर भी थे।