Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

CT 2025: फाइनल का नतीजा भारत के लिए अहम, रोहित की कप्तानी और BCCI अनुबंध पर होगा फैसला

न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का नतीजा भारतीय क्रिकेट के लिए काफी मायने रखता है। ये मुकाबला 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप और अगली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय क्रिकेट की तैयारी का आधार बन सकता है। इतना ही नहीं ये कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य की दिशा तय कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आने वाले दो सालों की योजना बनाते समय स्थिर नेतृत्व चाहता है। 

खबरों के मुताबिक कम से कम वनडे और टेस्ट में कप्तान के तौर पर रोहित से आगे बढ़ने पर चर्चा हो सकती है। भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल को कप्तान की जिम्मेदारी निभाने के लिए अभी खुद को तैयार कर रहे हैं। वहीं टेस्ट में टीम की कमान संभाल चुके जसप्रीत बुमराह की फिटनेस से जुड़ी चिंताएं बरकरार हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को रोहित से आगे बढ़ने के लिए ज्यादा वक्त की जरूरत होगी।

बीसीसीआई ने नए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा भी रोक दी है। बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का इंतजार करेगा। बीसीसीआई आमतौर पर आईपीएल से पहले अपने सालाना प्लेयर रिटेनरशिप की घोषणा करती है। 

बोर्ड देखना चाहता था कि बेहद खराब टेस्ट सीजन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन कैसा रहा। खबरें हैं कि बीसीसीआई ग्रेड ए प्लस कॉन्ट्रैक्ट पर फिर से विचार करना चाहती थी। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में रोहित, कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ए प्लस ग्रेड में हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर पटेल, के. एल. राहुल और ऋषभ पंत को ए श्रेणी में प्रमोट किया जाता है या नहीं। 

पिछले साल अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण हटाए गए श्रेयस अय्यर को अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस मिलने की संभावना है। वहीं विराट कोहली ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी पोजीशन मजबूत कर ली है।