Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

नेपाल ने भारत को SAFF महिला चैंपियनशिप 2024 से किया बाहर

भारत रविवार को सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में नेपाल से 2-4 से हारकर सैफ महिला चैंपियनशिप 2024 से बाहर हो गया। नेपाल फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा, जिसने पहले दिन दूसरे सेमीफाइनल में भूटान को 7-1 से हराया था। दर्शकों से भरे दशरथ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में, टाइम खत्म होने के बाद मैच का फैसला शूट-आउट से होना था, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।

62वें मिनट में संगीता बासफोर के शानदार शॉट की बदौलत भारत ने बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद नेपाल ने बराबरी का गोल दागा, जिसे रेफरी ने नकार दिया। इसके बाद मैच 70 मिनट से ज्यादा समय तक रुका रहा क्योंकि मेजबान टीम ने रेफरी के फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया।

भूटान के रेफरी ओम चोकी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक इंतजार किया। अधिकारियों और नेपाल टीम के बीच चर्चा के बाद मैच फिर से शुरू हुआ। टाई-ब्रेकर में नेपाल अपने सभी चार शुरुआती मौकों को गोल में बदलने में सफल रहा, जबकि भारत के लिए केवल मनीषा और करिश्मा शिरवोइकर ही गोल कर सकीं। कप्तान आशालता देवी और रंजना चानू ब्लू टाइग्रेस के लिए दो गोल करने से चूक गईं।