Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज़ से अलग होंगे नीरज चोपड़ा

भारतीय स्टार जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और उनके लंबे समय के कोच जर्मनी के क्लॉस बार्टोनिट्ज के बीच बेहद सफल साझेदारी पांच साल साथ काम करने के बाद खत्म होने वाली है। 75 साल के बार्टोनिट्ज ने चोपड़ा से अलग होने के लिए अपनी उम्र और परिवार का हवाला दिया है।

एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) के अधिकारी ने बताया कि बार्टोनिट्ज 75 साल के हैं और अब वो अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं और बहुत ज्यादा ट्रैवल भी नहीं करना चाहते हैं।

26 साल के चोपड़ा 2019 से बार्टोनिट्ज के साथ काम कर रहे हैं, जो बायोमैकेनिक्स एक्सपर्ट हैं। लेकिन चोपड़ा के कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। बार्टोनिट्ज के तहत चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक गोल्ड, पेरिस खेलों में सिल्वर मेडल जीता, विश्व चैंपियन और डायमंड लीग चैंपियन बने। इसके अलावा एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता भी बने।