Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

नवीन-उल-हक ने इस लीग को बताया खास, बोले- टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL खेलना जरूरी

IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने आईपीएल को दुनिया की सबसे अच्छी लीग बताया। उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करने में ये लीग मदद करती है। मयंक यादव की चोट के बारे में पूछे जाने पर, हक ने अपने साथी की हालत पर अटकलें लगाने से परहेज किया और उनके जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद जताई।

हक ने आगामी मैचों में यादव की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता को स्वीकार करते हुए कहा, "इसकी संभावना नहीं है कि मयंक अगला गेम खेलेंगे। उसके बाद मेडिकल टीम फैसला लेगी।" आईपीएल में हर खेल के महत्व को लेकर हक ने लीग स्टैंडिंग में अंक जुटाने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, "इस आईपीएल में हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है। हमारे पास वर्तमान में 12 अंक हैं और बाकी टीमें भी हैं। इसलिए प्रत्येक खेल महत्वपूर्ण है।" रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले के लिए हक ने लखनऊ के फैंस के जबरदस्त समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और जीत का भरोसा दिया।

उन्होंने, "हमें विश्वास है कि रविवार के मैच में हमें अपने फैंस का समर्थन मिलेगा और हम मैच जीतेंगे।"