Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

श्रीलंका से हारने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने लिया बड़ा फैसला, बांग्लादेश की टेस्ट कप्तानी छोड़ी

श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है। पहला मुकाबला ड्रॉ करने के बाद मेहमान टीम को दूसरे मुकाबले में पारी की शर्मनाक हार मिली। इस हार से दुखी होकर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

यह फैसला श्रीलंका में 1-0 से सीरीज हारने के बाद लिया गया, जहां कोलंबो में दूसरे टेस्ट में टीम को पारी और 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शांतो ने बताया कि उनका यह फैसला टीम के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है न कि व्यक्तिगत निराशा के कारण। हाल ही में उन्हें वनडे कप्तान के पद से हटा दिया गया था।

शांतो ने कहा, “मैंने यह फैसला टीम के भले के लिए लिया है। मुझे लगता है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। मैं पिछले कुछ सालों से ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं। मुझे लगता है कि तीन इंटरनेशनल फॉर्मेट्स के लिए तीन कप्तान होना समझदारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा। लेकिन यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है। मुझे लगता है कि तीन अलग-अलग कप्तान टीम के लिए संभालना मुश्किल होगा।”

इस महीने की शुरुआत में 26 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे कप्तान के पद से हटाकर मेहदी हसन मिराज को नियुक्त किया गया था। मई 2025 में लिटन दास को बांग्लादेश की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।