Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मेरा पूरा ध्यान एशियाई खेल जीतने पर है: मीराबाई चानू

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने गुरुवार को कहा कि उनका ध्यान एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और आगामी चैंपियनशिपों पर केंद्रित है।

उन्होंने पीटीआई वीडियो को दिए खास इंटरव्यू में कहा, "मैं अगले साल होने वाली विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रही हूं, लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य और पूरा ध्यान एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। मेरा मुख्य लक्ष्य पहले एशियाई चैंपियनशिप जीतना है।"

चानू, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) की नई चुनी गई अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि वो अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाना चाहती हैं और भारत में वेट लिफ्टिंग के विकास के लिए काम करेंगी। मीराबाई चानू ने कहा, "मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से पूरा करने की कोशिश करूंगी और उभरते खिलाड़ियों की मदद करूंगी। और देश में भारोत्तोलन के विकास को भी बढ़ावा दूंगी।"