Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

WPL 2025: बेंगलुरू में RCB से मुकाबले के लिए MI तैयार, शुक्रवार को होगी भिड़ंत

बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम गुरुवार को नेट्स पर पसीना बहाती नजर आई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मौजूदा चैंपियन और अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रही आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करेगी।

नेट साइवर-ब्रंट और विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को प्रैक्टिस के दौरान अपने बल्लेबाजी कौशल को निखारते हुए देखा गया। मुंबई इंडियंस मौजूदा अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक खेले गए दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है। वहीं आरसीबी की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है।