Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

लिएंडर पेस, अमृतराज को मिला खास सम्मान, 'टेनिस हॉल ऑफ फेम' में किए गए शामिल

New Delhi: भारत के महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और विजय अमृतराज कई ऐतिहासिक जीतों के नायक हैं। इन दोनों को रविवार को ‘ टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया है। यह दोनों इस सूची में जगह पाने वाले एशिया के पहले दो खिलाड़ी बन गये हैं।

लिएंडर पेस के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि 1996 अटलांटा ओलंपिक खेलों के मेन्स सिंगल में कांस्य पदक जीतना रहा है। ये 51 साल के पूर्व खिलाड़ी आठ मेन्स डबल्स और 10 मिक्स डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल करने के साथ भारत की डेविस कप की कई यादगार जीत का हिस्सा रहा है। उन्हें ‘हॉल ऑफ फेम’ के ‘प्लेयर कैटेगरी’ में जगह दी गई है।

70 साल के विजय अमृतराज विंबलडन और अमेरिका ओपन में दो दो बार मेन्स सिंगल क्वार्टर फाइनल में दो दो बार पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने भारत को दो बार 1974 और 1987 में डेविस कप फाइनल में पहुंचाया है। वे अपने खेल के दौरान सिंगल रैंकिंग में 18वें और डबल्स रैंकिंग में 23वें नंबर पर रहे हैं।