भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 22 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
रहाणे कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर की जगह लेंगें। श्रेयस को इस साल आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम से जोड़ और वह उस टीम का नेतृत्व करेंगे। केकेआर का लंबे समय से प्रतिनिधित्व कर रहे वेंकटेश अय्यर को फ्रेंचाइजी ने उपकप्तान बनाया है।
रहाणे ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘केकेआर की अगुआई करने का मौका मिलना सम्मान की बात है। यह आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब को बचाने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं।’’ गत चैंपियन केकेआर का आईपीएल के पहले मैच में 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला होगा।
IPL 2025 से पहले KKR का बड़ा ऐलान, अजिंक्य रहाणे बने कप्तान
You may also like

एशिया कप जीतकर घर लौटे कप्तान सूर्य कुमार यादव, हुआ जोरदार स्वागत.

तिलक वर्मा ने की पाक खिलाड़ियों की बोलती बंद, कहा- हमनें स्लेजिंग का जवाब एशिया कप जीतकर दिया.

क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- संन्यास लेने का सही समय आ गया.

फाइनल में तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने बल्ले से दिया जवाब, विरोधियों-आलोचकों को किया शांत.
