Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने किया रिटायरमेंट का एलान

Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वह कुवैत के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच में खेलेंगे। भारत और कुवैत के बीच वर्ल्ड कप क्वॉलीफायर मैच 6 जून को खेला जाएगा। यह भारतीय दिग्गज का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा।

सुनील छेत्री का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। इस 39 वर्षीय दिग्गज ने भारत के लिए 145 मैच खेले। उन्होंने अपने 20 साल लंबे करियर में 93 गोल दागे. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो के जरिए रिटायरमेंट का एलान किया है। सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान ने तकरीबन 9 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया है. साथ ही वीडियो कैप्शन में लिखा है- मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं।