Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

चेन्नई में दूसरे टी20 के लिए आमने-सामने होंगे इंग्लैंड-भारत, खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर की प्रैक्टिस

चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारतीय टीम तैयार है। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर प्रैक्टिस की। इस बीच, कप्तान जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड की टीम ने भी दोपहर में अभ्यास किया। 

इंग्लैंड की टीम शनिवार को होने वाले मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी क्योंकि ये पिच स्पिनरों के लिए मददगार मानी जाती है। वहीं भारत चेन्नई में भी अपना दबदबा जारी रखना चाहेगा। 

कोलकाता में हुए पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड पर सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।