Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मैं संन्यास के बारे में नहीं सोच रही हूं: न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सोफी डिवाइन

टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने कहा कि वे अभी संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं हैं। न्यूजीलैंड शुक्रवार को दुबई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत से भिड़ेगा।

सोफी डिवाइन ने कहा, "हर कोई इस वर्ल्ड कप को जीतना चाहता है, इसलिए निश्चित रूप से यहां हर किसी का यही मकसद है और ये मेरे लिए भी अलग नहीं है। मैं संन्यास नहीं ले रही हूं। मैं सिर्फ टी20 की कप्तानी छोड़ रही है, लेकिन मुझे लगता है कि इसने मुझे अपने करियर और मुझे मिले मौकों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है।"