Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

फैसला लेने के लिए बहुत समय है, IPL में अपने भविष्य पर बोले MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने भविष्य के बारे में दुनिया को अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि अगले सत्र में वो वापसी करेंगे या नहीं, इस पर फैसला लेने के लिए पूरा समय लेंगे। उन्होंने कहा कि अब वो रांची में अपनी बाइक की सवारी का आनंद लेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साधारण सत्र के बाद अटकले लगाई जाने लगी हैं कि आने वाले सत्र में टीम पूरी तरह से बदल सकती है और प्रतिष्ठित धोनी बल्लेबाज के रूप में टीम में नहीं होंगे। 

ये 43 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम में निचले स्थान पर खेलने लगा है और इस सत्र में प्रभाव नहीं डाल पाया। इसलिए टीम के आखिरी लीग मैच के बाद उनके भविष्य के बारे में सवाल उठना लाजिमी था। धोनी ने कहा कि प्रदर्शन में गिरावट कभी भी उनके संन्यास के फैसले का कारण नहीं हो सकती। 

धोनी ने उम्मीद जताई कि अगले साल जब रुतुराज गायकवाड़ चोट से उबरकर वापसी करेंगे तो सीएसके का सीजन अच्छा रहेगा और उन्होंने मजाक में कहा कि वो मुझसे ठीक 25 साल छोटा है, इससे मुझे लगता है कि मैं बूढ़ा हूं। 2025 के आईपीएल सीजन के बारे में बात करते हुए धोनी ने माना कि बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया है।