Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

BGT: भारत की टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद, जिम्मेदारी रोहित और कोहली पर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार को गाबा में शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश लगातार दूसरी जीत की होगी, जबकि सीरीज में भारत की वापसी का दारोमदार रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर होगा। हाल में इस जोड़ी के खराब फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हुई है। लेकिन दोनों स्टार बल्लेबाजों से उम्मीद है कि गाबा के मैदान में 2021 में भारत की जीत का रिकॉर्ड दोहराने के लिए जी-जान लगा देंगे।

फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आगे का फैसला गाबा के ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड में तय होगा कि रोहित की टीम मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी तकदीर का बादशाह बनती है या नहीं। भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद कमजोर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी है। अगर ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं बोला तो मुमकिन है कि भारतीय टीम के चेहरे खिले जाएंगे। 

खराब बैटिंग फॉर्म की बात करें तो कोहली की तरह हाल में स्टीव स्मिथ का खेल भी निराशाजनक रहा है। गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह हैं, जिनकी गेंदबाजी की धार किसी भी गेंदबाज के मुकाबले पैनी रही है।

निश्चित रूप से बुमराह को दूसरे छोर से भी मदद चाहिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी का पैनापन तभी रंग लाएगा, जब रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों के बैट से निकले रन ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने में कामयाब होंगे।