Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टी20 वर्ल्ड कप के प्रारूप पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा

T20 World Cup 2024: नामीबिया को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम सुपर-ऐट में पहुंच गई है। टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक दो ही टीमें सुपर-ऐट में एंट्री कर पाई हैं। जिनमें पहले दक्षिण अफ्रीका है वहीं दूसरी ऑस्ट्रेलिया। वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने टी20 विश्व कप के प्रारूप पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये अजीबोगरीब है कि उनकी टीम का बेहतर रन रेट सुपर-ऐट में कोई मायने नहीं रखेगा।

पिछली बार टॉप की टीमों ने सुपर-12 स्टेज से अपने अभियान की शुरुआत की थी। टीमों को छह-छह के दो ग्रुप में बांटा गया था और हर ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को नामीबिया को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी जिससे उसका नेट रन रेट प्लस 3.580 पर पहुंच गया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-ऐट में भी अपनी जगह पक्की की।

हेज़लवुड ने मैच के बाद कहा, ‘‘ये वास्तव में थोड़ा अजीब है क्योंकि ऐसा होता नहीं है। मैंने जितने विश्व कप खेले हैं उनमें संभवत: ये पहला टी20 विश्व कप है जिसका प्रारूप इस तरह से तैयार किया गया है। इसलिए ये थोड़ा अलग है।’’

उन्होंने आगे कहा कि ये इस तरह का प्रारूप है कि इसमें पहले स्टेज में आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन करो या आप अजेय रहते हुए बेहतर नेट रन रेट के साथ आगे बढ़ो तो भी सुपर-ऐट में वे खास मायने नहीं रखेगा। इसलिए ये थोड़ा अजीब है लेकिन इसको इसी तरह से तैयार किया गया है।