Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

WUPL: सेमीफाइनल में हरिद्वार ने पिथौरागढ़ को 3 विकेट से हराया, फाइनल में टिहरी क्वींस से होगी भिड़ंत

WUPL: महिला उत्तराखंड प्रीमीयर लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले मैं हरिद्वार स्टॉर्म ने पिथौरागढ़ हरिकेंस को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है। गेंदबाज सफीना ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई। दूसरे सेमीफाइनल में टिहरी क्वींस ने मसूरी थंडर को तीन विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले के लिए कदम बढ़ाया। कप्तान नीलम भारद्वाज ने चार ओवर में मात्र 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए आज यानी शुक्रवार को टिहरी ओर हरिद्वार के बीच खिताबी मुकाबला। 

आपको बता दे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे यूपीएल सीजन 2 में गुरुवार को पहला सेमीफाइनल मैच हरिद्वार और पिथौरागढ़ के बीच हुआ। हरिद्वार ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया और पिथौरागढ़ से मुस्कान व अनन्य ओपनिंग के लिए उतरी। मुस्कान दूसरे ओवर में मात्र तीन रन पर सफीना की गेंद में कैच आउट हो गई और अनन्या ने 11 रन बनाए। पिथौरागढ़ ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 104 रन बनाएं। 

हरिद्वार से लक्ष्य का पीछा करने ज्योति गिरी और दीपिका चंद उतरी ज्योति ने 19 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गई और दीपिका ने 24 रन बनाए तीसरे नंबर पर उतरी श्वेता वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास कर 19 रन बनाए लेकिन अनन्या की गेंद पर वहां मानसी को कैच थमा बैठी। हरिद्वार की टीम ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

आज शुक्रवार को हरिद्वार और टिहरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा ।