Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने किया ऋषभ पंत का समर्थन

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने मंगलवार को आलोचनाओं से घिरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि ध्यान उनकी असफलताओं पर होना चाहिए ना कि उनके शॉट चयन पर। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शनिवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत की ‘बेवकूफी भरे’ शॉट के लिए उनकी आलोचना की।

इसके बाद सोमवार को इस बल्लेबाजों के एक और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेहमान टीम के 184 रन से मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस तेजतर्रार विकेटकीपर को ये समझने की जरूरत है कि उनसे क्या अपेक्षित है।दूसरी पारी में पंत कामचलाऊ स्पिनर ट्रेविस हेड की शॉर्ट पिच गेंद पर आउट हो गए जिसके कारण कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की।

पंत के शॉट चयन को लेकर चल रही बहस पर टिप्पणी करते हुए मांजरेकर ने ट्वीट किया, ‘‘पंत की आलोचना सिर्फ उनकी असफलताओं के लिए की जानी चाहिए, ना कि इस बात के लिए कि वह कैसे असफल होते हैं। टेस्ट मैचों में उनका औसत 42 है और किसी भारतीय द्वारा खेली गई कम से कम तीन बेहतरीन पारियां हैं। 42 टेस्ट मैच में उन्होंने छह शतक और सात बार 90 से अधिक रन बनाए। वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो पर्याप्त रन नहीं बना पा रहा और यही इसका सार है।’’

दिसंबर 2022 में भयानक दुर्घटना से वापसी के बाद से नौ मैच में पंत ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ शतक और न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 99 रन और अंतिम मैच में 60 रन से अधिक की दो पारियां शामिल हैं।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पंत को बल्ले से संघर्ष करते हुए देखा गया है जिसमें इस खिलाड़ी ने सात पारियों में 154 रन बनाए हैं।

मौजूदा सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच तीन जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया एडीलेड और मेलबर्न में जीत के बाद 2-1 से आगे चल रहा है जबकि भारत ने पर्थ में सीरीज का पहला मैच जीता था।