Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दिल्ली कैपिटल्स ने चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर रविवार को आईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज की। ये मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में था। सीएसके को जीत के लिए 192 रन बनाने थे। डीसी की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 21 रन देकर दो विकेट और मुकेश कुमार ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। सीएसके 20 ओवर में छह विकेट पर 171 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंद पर 45 रन, डेरिल मिशेल ने 26 बॉल पर 34 रन और एमएस धोनी ने 16 गेंद पर नाबाद 37 रन की पारी खेली। लेकिन रविवार की रात डीसी के नाम रही। 

इससे पहले डीसी की ओर से कप्तान ऋषभ पंत और दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर की दमदार हाफ सेंचुरी की बदौलत टीम ने पांच विकेट पर 191 रन बनाए। ये इस आईपीएल में ऋषभ पंत का पहला अर्धशतक था। उन्होंने 32 गेंद पर 51 रन बनाए, जबकि वार्नर ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए। उन्हें ओपनर पृथ्वी शॉ का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 27 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए। वे सीएसके के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।