Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

विद्यालयी राज्य स्तरीय टी टी प्रतियोगिता में जनपद चमोली का दबदबा

विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 12 सितंबर से 14 सितंबर तक हल्दुचौड हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित की गई। जिसमें चमोली जिले से तीनों वर्गों अंडर 14,17,19 में बालक व बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

टीम स्पर्धा में बालिकाओं ने अपने तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। एकल वर्ग में भी बालिकाओं ने अपने तीनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चमोली पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया।

टीम कोच ने जानकारी देते हुए बताया की विद्यालय राज्य स्टारीए टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जिले का दबदबा रहा सभी वर्ग में चमोली जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया। आगामी राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली से कुल 8 खिलाडियों का चयन हुआ है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज खिलाड़ियों ने सीईओ चमोली धर्म सिंह रावत से मुलाकात की।  मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी को बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभकामनाएं दी।