Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

T20 WC 2024: बांग्लादेश की नेपाल पर 21 रन से जीत, सुपर-8 में बनाई जगह

BAN vs NEP: टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नेपाल पर आसान जीत दर्ज कर सुपर एट में जगह पक्की कर ली है। तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने करियर की बेस्ट 21 डॉट बॉल फेंकीं। उन्होंने सिर्फ सात रन देकर चार विकेट चटकाए। इसकी बदौलत बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हरा दिया।   

नेपाल ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को करीब-करीब झटका दे दिया था। इस बार भी नेपाल के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को सिर्फ 106 रन पर आउट कर दिया। जवाब में तजुर्बेकार शाकिब अल हसन ने नौ रन देकर दो और मुस्तफजुर रहमान ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। नेपाल 19 ओवर और दो बॉल में 85 रन पर आउट हो गया।

एक समय नेपाल का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन था, लेकिन उसने आखिरी पांच विकेट महज सात रन पर गंवा दिए। बांग्लादेश ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैच जीते हैं।