Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ICC CT 2025: पाकिस्तान की इस जोड़ी पर रहेगी टीम इंडिया की नजर, करना होगा खास प्लान तैयार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को हाईवोल्टेज मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में टक्कर होगी। खुद को तैयार करने में जुटी टीम इंडिया के रडार पर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की मजबूत बल्लेबाजी जोड़ी है। भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच दुबई में आखिरी बार भिड़ंत 2021 टी20 विश्व कप में हुई थी। उस मैच में पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत के हीरो बाबर और रिजवान ही थे।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए भारत की तरफ से पेश किए गए 152 रनों के लक्ष्य को इतने ही रनों की साझेदारी निभाकर बौना साबित कर दिया था। बाबर 68 रन और रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

हालांकि ये इकलौता मौका नहीं था जब इन दोनों बल्लेबाजों ने मजबूत साझेदारी की। अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच 2023 वनडे विश्व कप कप मैच में दोनों ने एक बार फिर कमाल दिखाया। बाबर ने अर्धशतक बनाया, जबकि रिजवान ने अहम 49 रनों की पारी खेली।

अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया को अहसास है कि बाबर और रिजवान मैदान पर किस तरह मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इस जोड़ी को रोकने का प्लान भी तैयार हो रहा होगा क्योंकि एक और बड़ी साझेदारी का जोखिम भारतीय टीम नहीं उठाना चाहेगी।