Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Champions Trophy: BCCI ने ICC से कहा- पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी यूएई में ही खेला जाएगा।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि ये आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वे मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन आयोजक होने के नाते पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है।