Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

AIFF की तकनीकी समिति की बैठक बुधवार को, मुख्य कोच पद के दावेदार होंगे तय

New Delhi: पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति बुधवार को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की सूची में छंटनी करने के लिए बैठक करेगी। महासंघ को इस रिक्त पद के लिए 170 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस महीने की शुरुआत में स्पेन के मनोलो मारक्वेज और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था, जिसके बाद एआईएफएफ ने इस पद के लिए 13 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किए थे।

इस घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘तकनीकी समिति 23 जुलाई को बैठक करेगी, आवेदनों की समीक्षा करेगी और एआईएफएफ कार्यकारी समिति को सौंपने के लिए एक सूची तैयार करेगी। इसके बाद एआईएफएफ कार्यकारी समिति अंतिम फैसला (नियुक्ति पर) लेगी।’’

पता चला है कि एआईएफएफ जल्द नियुक्ति के पक्ष में है, क्योंकि सितंबर में फीफा अंतरराष्ट्रीय मैच होने हैं और भारत नौ और 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ घरेलू और उसके मैदान पर एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच खेलेगा।

ऐसी स्थिति में चुनिंदा उम्मीदवारों को शायद साक्षात्कार के लिए नहीं बुलाया जाए, क्योंकि इससे नियुक्ति में काफी समय लग सकता है। एआईएफएफ ने आवेदकों से पहले ही लिखित में पूछ लिया है कि वे कितना वेतन चाहते हैं और राष्ट्रीय टीम के बारे में उनका क्या नजरिया है।

सूत्र ने कहा, ‘‘अभी सत्र की शुरुआत नहीं हुई है इसलिए एआईएफएफ को जल्दी से कोच की नियुक्ति करनी होगी। लेकिन ये कोच चयन समिति (टीसी) पर निर्भर है कि वो उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेना चाहती है या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संभावना है कि कोच चयन समिति उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और नियुक्ति के लिए उसे कार्यकारी समिति को सौंपेगी।’’

तकनीकी समिति के बाकी सदस्यों में शब्बीर अली, विक्टर अमलराज, क्लाइमैक्स लॉरेंस, हरजिंदर सिंह और संतोष सिंह शामिल हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले 170 उम्मीदवारों में लीवरपूल के पूर्व स्टार रोबी फाउलर और हैरी केवेल और ताजिकिस्तान, मालदीव और अफगानिस्तान के पूर्व कोच पीटर सेग्रेट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। फाउलर कुछ समय के लिए ईस्ट बंगाल के भी प्रभारी थे।

भारत के पूर्व मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है। 62 साल के कॉन्स्टेंटाइन इससे पहले दो बार भारतीय टीम के प्रभारी रह चुके हैं - 2002 से 2005 तक और 2015 से 2019 के एशियाई कप तक। इस पद के लिए ज्यादा भारतीयों ने आवेदन नहीं किया है, केवल खालिद जमील, संजय सेन और संतोष कश्यप ही शीर्ष कोच हैं।