Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ABVP और खेलो भारत ने 'रन फॉर मतदान' मैराथन का किया आयोजन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) तथा खेलो भारत के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दो अलग-अलग कार्यक्रमों दिल्ली के जहांगीरपुरी में तथा दिल्ली विश्वविद्यालय में ' रन फॉर मतदान ' मैराथन का आयोजन किया। जहांगीरपुरी में आयोजित मैराथन में हजार की संख्या में छात्रों ने भाग लिया तो वहीं दूसरे कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से शुरू होकर पटेल चेस्ट, रामजस महाविद्यालय और विधि संकाय के होते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पर पूर्ण हुए मैराथन में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। 

मतदाताओं को शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन में प्रथम स्थान पर गौरव दूसरे स्थान पर आनंद प्रकाश एवं तृतीय स्थान पर लवकुश विजेता रहे जिन्हें आयोजकों द्वारा पारितोषिक तथा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया। खेलो भारत तथा अभाविप द्वारा अयोजित इस मैराथन में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी तथा हरियाणा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति अशोक कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर खेलो भारत के अखिल भारतीय प्रमुख प्रदीप शेखावत सहित अभाविप दिल्ली के प्रांत संगठन मंत्री राम कुमार एवं खेलो भारत के प्रांत संयोजक शुभांकर उपस्थित रहे।

खेलो भारत के अखिल भारतीय प्रमुख प्रदीप शेखावत ने कहा कि, चुनाव किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र की ताकत एवं पहचान होते हैं। हमें चुनाव में शत् प्रतिशत भाग लेना चाहिए और मतदान अवश्य करना चाहिए। आज हमने मतदान के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए 'रन फॉर मतदान' मैराथन का आयोजन किया तथा लोगों को चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील भी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि, लोकतंत्र का उत्सव‌ चुनाव है। हमें चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए खुद जागरूक होकर औरों को भी जागरूक करना चाहिए। आज हमने इसके निमित्त दिल्ली विश्वविद्यालय तथा जहांगीरपुरी में 'रन फॉर मतदान' मैराथन का आयोजन किया तथा छात्रों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया।