उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर सर्दियों के मौसम के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि परंपरा के मुताबिक, हिंदू कैलेंडर और आकाशीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद शनिवार को विजयादशमी के मौके पर समापन तिथि और समय का "मुहूर्त" तय किया गया।
इस साल 11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बद्रीनाथ के दर्शन किये, जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से ज्यादा दर्शन करने पहुंचे। केदारनाथ और यमुनोत्री 3 नवंबर को और गंगोत्री धाम 2 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। इसी तरह रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्टूबर, तुंगनाथ के 4 नवंबर और मध्यमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे। उत्तराखंड के मंदिरों में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैें। सर्दियों के दौरान ये मंदिर बंद रहते हैं क्योंकि वे बर्फ से ढके होते हैं।
उत्तराखंड: 17 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
You may also like

मिशन शक्ति 5.0 के तहत अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का हुआ कन्या पूजन.

Uttarakhand: गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्तूबर को और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को होंगे बंद.

मुजफ्फरनगर में दशहरा के लिए मुस्लिम परिवार ने बनाए हाईटेक पुतले, रिमोट कंट्रोल से होगा पुतलों का दहन.

Navratri 2025: CM नीतीश ने की शीतला माता और बड़ी-छोटी पटनदेवी की पूजा-अर्चना.
